1st Bihar Published by: Updated Tue, 07 Apr 2020 06:19:00 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: लॉकडाइन के दौरान बिना वजह बाहर निकलने वालों की पुलिस पिटाई कर रही है. इस दौरान कई लोग इमरजेंसी काम से निकले लोग भी शिकार हो जा रहे है. इससे बचने के लिए गोपालगंज में एक शख्स ने गले में एक पोस्टर लगा दिया और लिखा की दवा लेने के लिए जा रहा हूं.

जादोपुर में ये शख्स बाइक से जा रहा था. इसने पोस्टर लगाया था. लिखा था कि कृप्या लाठीचार्ज नहीं करें, दवा लेने जा रहा हूं. ये पोस्टर लगाए ही युवक घूमता रहा. बाइक सवार युवक गोपालपुर थाने के लाछपुर गांव का रहनेवाला मेराज अहमद है. इसका पोस्टर लगाने का फायदा हुआ कि कही पर पुलिस ने इसको नहीं रोका. वह आराम से अपना काम कर घर पहुंच गया.
बता दें कि इससे पहले हरियाणा के हिसार में एक महिला ने पति को पिटाई से बचाने के लिए पति के पीठ पर एक पोस्टर चिपका दिया था. उसपर लिखा था कि मेरा पति लॉकडाउन में दूध और सब्जी देने जा रहा है. कोई आवारागर्दी करने नहीं जा रहा है. कृप्या इसको डंडा से न पीटे. इसके बाद इस तरह का पोस्टर अब बिहार के गोपालगंज में दिखा है.