PATNA : लॉकडाउन में छूट के कारण अब पुलिस की तरफ से की जा रही कार्रवाई में भी कमी आई है. बिहार पुलिस की तरफ से लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन के मामले कब आ रहे हैं. बिहार में आज केवल 22 लोगों को लॉक तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया 40 एफआईआर दर्ज की गई और 1863 गाड़ियों को जब्त किया गया और जुर्माने के तौर पर 45 लाख 56 हजार 900 रुपये की वसूली हुई. जुर्माना वसूली की रकम पिछले दिनों की तुलना में कम है.
बिहार पुलिस की तरफ से अब तक लॉकडाउन तोड़ने के मामलों में 24 मार्च से 25 अप्रैल के बीच जुर्माने के तौर पर 9 करोड़ 75 लाख 41 हजार 637 रुपये की वसूली की जा चुकी है. अब तक 1376 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 1526 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. बिहार पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के मामलों में 42290 गाड़ियों को जब्त किया है.
लॉकडाउन में छूट मिलने के कारण कई जरूरी दुकाने खुली है. जिसके कारण घरों से लोग निकले हैं. लेकिन आज सुबह से ही रोज को तुलना में सड़कों पर पुलिस कम दिखी. जिससे कारण लॉकडाउन का जुर्माना और कार्रवाई कम हुई. लेकिन बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पहले ही कह चुके हैं कि 3 मई तक लॉकडाउन है. इस दौरान बिना वजह निकलने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोग बिना वजह सड़कों पर ना निकले.