PATNA: प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने दवा की पर्याप्त उपलब्धता एवं निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में दवा थोक विक्रेता, वितरक एवं अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिया. आयुक्त ने दवा की सभी दुकानें खुले रखने का दिया निर्देश. लॉकडाउन की स्थिति में आवश्यक सेवाएं विशेषकर दवा की दुकानें सभी इलाकों में खुली रहें ताकि व्यक्ति को आसानी से जरूरत के मुताबिक बांछित दवा उस इलाके में ही सहज रूप में उपलब्ध हो जाए.
आयुक्त ने कहा कि किसी इलाके में दवा की दुकानें बंद पाए जाने पर उसकी अनुज्ञप्ति रद्द की जा सकती है. इसलिए दवा के सप्लाई चेन को कायम रखते हुए निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना है. उन्होंने थोक विक्रेता को फुटकर विक्रेताओं से लगातार फीडबैक प्राप्त करने तथा सप्लाई चेन बनाए रखने का दिया निर्देश. बाजार में कॉमन दवा सभी दुकानों पर उपलब्ध रहे तथा दवा के कृत्रिम अभाव का संकट पैदा ना हो.
भीड़ कंट्रोल करने का निर्देश
आयुक्त ने बाजार में दवा की सुचारू उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु दवा के थोक विक्रेताओं /वितरकगण से आवश्यक फीडबैक/ सुझाव भी प्राप्त किया. आयुक्त ने गोविंद मित्रा रोड में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने हेतु दिया आवश्यक निर्देश. गोविंद मित्रा रोड में भीड नियंत्रित करने तथा सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने हेतु मध्यान्ह 12:00 बजे तक ही मालवाहक वाहन ले जाने की अनुमति रहेगी. मध्यान्ह 12:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक कस्टमर सर्विस की अवधि रहेगी. इस अवधि में वाहन प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगा.
उन्होंने सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने हेतु दुकान के सामने घेरा बनाने , टोकन सिस्टम लागू करने , सोशल डिस्टेंस का बैनर लगाने तथा टोका- टोकी करने का दिया निर्देश. यदि आवश्यक सेवाओं से जुड़े दुकानों विशेषकर दवा दुकानों के कार्यरत कर्मियों एवं परिचालित वाहनों को पास निर्गत किया गया है. फिर भी जरूरत के अनुसार अन्य कर्मी का भी पास ले लेने का निर्देश दिया गया. गोविंद मित्रा रोड में सफाई एवं सैनिटाइज करने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम पटना को दिया निर्देश. उन्होंने थोक विक्रेताओं को मास्क एवं सैेनिटाइजर उचित मूल्य पर पर्याप्त मात्रा में शीघ्र उपलब्ध कराने का दिया निर्देश.बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि , वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा समेत कई अधिकारी और दवा दुकानदार शामिल हुए.