लॉकडाउन के बारे में समझा रहे अधिकारी पर भीड़ ने किया हमला, जान बचाकर भागे

लॉकडाउन के बारे में समझा रहे अधिकारी पर भीड़ ने किया हमला, जान बचाकर भागे

ROHTAS: डेहरी के नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार पर हमला हुआ है. बताया जाता है कि वे लॉकडाउन का पालन कराने निकले थे. इसी दौरान एक जगह इकट्ठे 30-40 लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उनके गाड़ी पर पथराव कर दिया. सुशील कुमार को पत्थरों से चोट लगी है. डेहरी के चूना भट्ठा मोहल्ले के पास की घटना. 

जान बाचकर भागे अधिकारी

किसी तरह जान बचाकर वे लोग एक झोपड़ी में छिपकर बच पाए. लोगों के इस हमले में उनके सुरक्षाकर्मियों को भी चोटें आई हैं. डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद के  कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने खुद आकर डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में अपना इलाज करवाया.


उन्होंने बताया कि वे लोग मॉडल स्कूल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से जब लौट रहे थे तो डेहरी थाना के चूना-भट्टा मोहल्ला के पास सड़क किनारे कुछ लोग भीड़ लगाकर खड़े थे. जिस भीड़ को देखकर उन्होंने लोगों को वहां से हटने के लिए कहा. और लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए. इसी दौरान शराब के नशे में कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि हमला करने वाले में कुछ बच्चे भी थे. जो पत्थर फेंक रहे थे. किसी तरह वे लोग जान बचाकर वहां से निकल पाए.