PATNA: बिहार में लॉकडाउन के दौरान हजारों बिहार पुलिस की महिला जवान ड्यूटी कर रही है. लेकिन इसकी चिंता बिहार के डीजीपी को सता रही है. खुद डीजीपी महिला जवानों को कॉल कर उनका और परिवार का हाल जान रहे हैं. इसके साथ ही लॉकडाउन का रियलिटी चेक भी कर रहे हैं.
सोनम को किया कॉल
डीजीपी ने छपरा के टाउन थाना में तैनाता महिला सिपाही सोनम कुमारी को कॉल किया और बताया कि वह डीजीपी बोल रहे हैं. आपका क्या नाम है. आपके एरिया में कैसे लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. महिला जवान ने सभी सवालों का जवाब दिया. डीजीपी ने कहा कि लुच्चों लफंगों रोका जा रहा है कि नहीं. महिला जवान ने जवाब दिया कि कड़ाई से रोका जा रहा है. डीडीपी ने कहा कि जरूरी काम से जाने वाले लोगों को परेशान नहीं करना है.
घर परिवार का जाना हाल
डीजीपी ने सोनम से पूछा कि ड्यूटी के दौरान कोई परेशानी तो नहीं हो रही है, कहां गांव है, परिवार में कौन, कौन है तो सोनम ने बताया कि ड्यूटी में कोई दिक्कत नहीं है. घरवालों से बात होती है. घर में मां-पिता और भाई है. डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस की हजारों महिला जवान लॉकडाउन में ड्यूटी कर रही है. आपलोग बिहार पुलिस की जान है. तीन मई तक इसी तरह कड़ाई से पालन करना है. अगर कोई दिक्त और परेशानी हो तो आप पुलिस मुख्यालय को कॉल कर सकता है, आप जैसे ही हजारों जवान पुलिस पुलिस की जान है.