1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Apr 2020 01:08:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉक डाउन की घोषणा की गई है. बिहार में भी लॉक डाउन का काफी असर देखने को मिल रहा है. बिहार में लॉक डाउन के कारण कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही छोटे व्यापारियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पद रहा है. जिसको देखते हुए सरकार ने तमाम बड़े बदलाव किये हैं.
बिहार सरकार ने मांस, मछली और अंडे के दुकान को खुला रखने का निर्देश दिया है. कृषि सचिव ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी दी कि लॉक डाउन के कारण किसानों को दिक्कत हो रही है. कृषि और कृषि से संबंधित क्षेत्र को लॉक डाउन के दायरे से बाहर रखा है. कृषि एन सरवन कुमार ने यह जानकारी दी कि मटन, अंडे, मछली की दुकान अब खुले रहेंगे.
कृषि सचिव एन सरवन कुमार ने बताया कि पशु चारा के दुकान भी खुला रहेंगे. किसी भी प्रकार के ट्रांसपोर्टेशन पर कोई रोक नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस किसी भी दुकान को खुले रहने पर उसे बंद नहीं करेगी. कृषि विभाग ने डीजीपी को भीड़ को रेगुलेट करने को कहा है. उन्होंने बताया कि दुकान बंद रहने से किसानों, पशुपालकों, मछली उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है.