लॉकडाउन में बिहार पुलिस भर रही है राज्य का खजाना, जल्द पूरी होने वाली है 10 करोड़ की वसूली

लॉकडाउन में बिहार पुलिस भर रही है राज्य का खजाना, जल्द पूरी होने वाली है 10 करोड़ की वसूली

PATNA : बिहार में लॉक  डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन लेकर पुलिस ने सरकारी खजाने को मालामाल कर दिया है. बिहार पुलिस अब तक लॉकडाउन तोड़ने वालों से आठ करोड़ 78 लाख रुपए से ज्यादा की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल चुकी है. बिहार में लॉक डाउन तोड़ने वालों से जल्द ही 10 करोड़ की राशि जुर्माना वसूली के रूप में पूरी होने वाली है.


बिहार पुलिस ने 23 अप्रैल को लॉक डाउन तोड़ने के मामले में जो कार्रवाई की है. उसके मुताबिक कुल 18 लोगों को राज्य में गिरफ्तार किया गया और 38 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और 2161 गाड़ियों को जप्त किया गया है



आज लॉक डाउन तोड़ने के जुर्माने के तौर पर 51 लाख 6 हजार 631 रुपए की वसूली की गई है. बिहार में लॉक डाउन तोड़ने के मामले में अब तक 1279 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 1408 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि कुल 37,889 गाड़ियों को जप्त किया गया है.