BADH: बाढ़ की ASP लिपी सिंह ने कुख्यात वाहन लुटेरों के रैकेट का पर्दाफाश किया है. वाहन लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे बदमाशों को लिपि सिंह और उनकी टीम ने बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही से धर दबोचा है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, लोडेड देसी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ बोलेरो भी जब्त किया है.
छापेामारी के दौरान पुलिस ने मलाही गांव से दो कुख्यात सुजीत राय और पप्पू यादव समेत कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. ASP ने बताया कि इन दोनों ने तीन और बदमाशों को बाहर से बुलाया था और रात में लूट की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग की थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर उन्हें धर दबोचा.
गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ खगड़िया और झारखण्ड में हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं, जिसमें वो फरार चल रहे थे. पुलिस ने बताया कि फिल्मी स्टाइल में बिपिन नाम का अपराधी DTO बनकर गाड़ियों को रुकवाता था और बाकी बदमाश इसी दौरान गाड़ी में सवार होकर उसे हथियार के बल पर लूट लेते थे.