टीवी देखने के दौरान फटा LED, एक बच्चे की मौत दो घायल

टीवी देखने के दौरान फटा LED, एक बच्चे की मौत दो घायल

DESK: मोबाइल की बैटरी फटने से मौत की खबर आपने देखी होगी। अब एलईडी टीवी के फटने से एक 17 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी है। वही टीवी देख रहा उसका दोस्त और उसकी मां घायल हो गये हैं। घटना दिल्ली के गाजियाबाद की है। एलईडी टीवी के फटने की आवाज इतनी तेज थी कि लोग सुनते ही कमरे में पहुंचे और जो कुछ सामने दिखा उससे पैरों तले जमीन खिसक गयी। 


आनन फानन में घायल दोनों को अस्पताल ले जाया गया जबकि बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी इसे देखकर हैरान रह गयी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र के हर्ष विहार द्वितीय में एलईडी टीवी के ब्लास्ट करने की घटना हुई है। इस हादसे में 17 वर्षीय करण नामक किशोर की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार करण को गली के कुत्ते ने काट लिया था जिसके बाद इंजेक्शन लगवाने के बाद वह घर पर आराम कर रहा था। डॉक्टर ने रेस्ट करने की बात कही थी। 


करण का हाल चाल जानने उसका दोस्त अपनी मां के साथ उससे मिलने के लिए पहुंचा हुआ था। इस दौरान करण टीवी देख रहा था। सभी एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। वही करण की मां गेस्ट के लिए चाय लाने किचन में गयी हुई थी।  तभी अचानक से एलईडी टीवी फट गया इस दौरान हुए धमाके से पूरा घर गूंज उठा। घर के सदस्य तुरंत कमरे में पहुंचे और वहां के दृश्य देखकर दंग रह गये। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि एलईडी टीवी फटा है। सामने करण की लाश देख परिजनों चिखने चिल्लाने लगे। 


आस-पास के लोग भी पहुंच गये जिसके बाद आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां 17 वर्षीय करण को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसके दोस्त और दोस्त की मां की गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस यह आशंका जता रही है कि हाई वोल्टेड आने के कारण एलईडी फटा है। ब्लास्ट ऐसा था कि दीवार में कई जगहों पर दरारें आ गयी है और दीवार का एक हिस्सा टूटकर गिर गया है। इस घटना को देख इलाके के लोग भी हैरान हैं और बिजली विभाग पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।