PATNA : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने झारखंड में कोहराम मचा दिया है. झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या की सेंचुरी होने वाली है. क्योंकि आज सोमवार को 16 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में आंकड़ा 98 पहुंच चुका है. कोरोना कड़ी से जुड़ी हुई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. लाली यादव को कोरोना संक्रमण का खतरा है. जो डॉक्टर नियमित रूप से उनकी इलाज में लगे हुए थे, कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है.
लालू के डॉक्टर से खतरा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए पहले से अब खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है. मिली जानकारी के मुताबिक लालू की इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद को क्वारंटाइन करने का फैसला लिया गया है. चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू के डॉक्टर और उनके कई मरीज को क्वारंटाइन सेंटर भेजने की बात निकलकर सामने आई है.
वार्ड के एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव
दरअसल, लालू के डॉक्टर उमेश प्रसाद के वार्ड में भर्ती एक शख्स की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. यह शख्स रांची के स्टेशन रोड का रहने वाला है. जिसकी उम्र 78 साल बताई जा रही है. गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से एक व्यक्ति रिम्स में भर्ती था. इसी मरीज के संक्रमित पाए जाने के बाद लालू यादव के लिए खतरा अब और भी ज्यादा बढ़ गया है. यह मरीज भी डॉक्टर उमेश प्रसाद की देखरेख में था, जो लालू प्रसाद यादव से भी रोज मिलते थे. क्योंकि लालू से मिलने की सिर्फ और सिर्फ इनको ही इजाजत दी गई थी.
डॉक्टर ने मांगी आइसोलेट होने की अनुमति
यह खबर सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. रांची के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के प्रबंधन के लिए चिंता की बात है. मिली जानकारी के मुताबिक लालू के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने भी खुद रिम्स प्रबंधन से आइसोलेट होने की अनुमति मांगी है.