दिल्ली में धूमधाम से लालू ने मनाया पोती कात्यायनी का पहला जन्मदिन, परिवार के तमाम लोग रहे मौजूद

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Mar 2024 11:56:39 PM IST

दिल्ली में धूमधाम से लालू ने मनाया पोती कात्यायनी का पहला जन्मदिन, परिवार के तमाम लोग रहे मौजूद

- फ़ोटो

DELHI: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की पोती और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बिटिया कात्यायनी का पहला जन्मदिन दिल्ली में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर लालू परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। 


तेजस्वी और राजश्री यादव की बिटिया के पहले जन्मदिन के मौके पर कई अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया था। K लिखा हुआ केक दादा-दादी, मम्मी-पापा और सभी बुआ ने मिलकर काटा। पहले कात्यायनी को दादा लालू प्रसाद और दादी राबड़ी देवी ने अपने हाथों से केक खिलाया और आशीर्वाद दिया। सफेद फ्रॉक में कात्यानी परी की तरह लग रही थी। 


कात्यायनी के बड़े पापा तेज प्रताप यादव, बुआ मीसा भारती, रोहिणी आचार्य सहित पूरा परिवार इस मौके पर उपस्थित था। सभी ने बिटिया कात्यानी को प्रथम जन्मदिवस पर शुभाशीष और अनंत प्यार दिया। 


पिता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिटिया के बर्थडे की कई खूबसूरत तस्वीर शेयर किया है। फर्स्ट बिहार की पूरी टीम भी बिटिया कात्यायनी को पहले जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देता है Happy Birthday Katyayni