अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया ने किया सरेंडर, वायरल ऑडियो मामले में पुलिस से चल रहा था फरार

अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया ने किया सरेंडर, वायरल ऑडियो मामले में पुलिस से चल रहा था फरार

BARH: इस वक्त की बड़ी खबर बाढ़ से आ रही है जहां वायरल ऑडियो मामले में पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया ने सरेंडर कर दिया है। https://youtu.be/JDjX0yG-vEk अनंत सिंह के सरेंडर करने के बाद पुलिस को लगातार लल्लू मुखिया की तलाश थी। लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती पुलिस पहले ही कर चुकी थी। कुर्की जब्ती के दौरान लल्लू मुखिया के भाई रणवीर यादव की गिरफ्तारी हुई थी लेकिन लल्लू मुखिया खुद अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। आपको बता दें कि पंडारक थाने में लल्लू मुखिया के खिलाफ वायरल ऑडियो मामले को लेकर केस दर्ज है। लल्लू मुखिया पर कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश विधायक अनंत सिंह के साथ मिलकर रचने का आरोप लगा है।