लालू के परिवारवाद पर सीएम नीतीश का हमला : बोले- उ लोग परिवारवादी है.. अपने रहा.. पत्नी को बनाया.. बेटा को बनाया और अब बेटी को बनवा रहा है

लालू के परिवारवाद पर सीएम नीतीश का हमला : बोले- उ लोग परिवारवादी है.. अपने रहा.. पत्नी को बनाया.. बेटा को बनाया और अब बेटी को बनवा रहा है

KISHANGANJ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर लालू प्रसाद पर तीखा हमला बोला है। इससे पहले शनिवार को कटिहार की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने खुले मंच से कह दिया था कि लालू प्रसाद को इतने ज्यादा बाल-बच्चा नहीं पैदा करना चाहिए था। मुख्यमंत्री ने लगातार दूसरे दिन लालू प्रसाद पर परिवारवाद करने का आरोप लगाते हुए यह हमला बोला है।


किशनगंज में चुनावी सभा में सीएम नीतीश ने लालू प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा, "आज हम जिन लोगों के साथ हैं, क्या वे परिवारवादी हैं ? लेकिन उ लोग परिवारवादी है.. अपने रहा.. बेटी को बनाया.. बेटा को बनाया और अब सब बेटी को बनवा रहा है। यह कोई तरीका है। कांग्रेस  में भी क्या हुआ? आजादी की लड़ाई में कांग्रेस वाला लड़ा और अब आज उसमें कौन है? परिवारे के ही न हैं, कि कोई दूसरे हैं। इसलिए तो कांग्रेस खत्म होता चला जा रहा है"।


किशनगंज से जेडीयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम नीतीश ने कहा, "आजादी के लड़ाई में जो कांग्रेस का काम था, वह चीज तो वह लोग भूल रहे हैं। बाकी लोगों को न मौका मिलना चाहिए.. यहां तो परिवारे को मौका मिल रहा है। ये सब परिवारवादी है, हमलोग आप सभी लोगों को अपना परिवार मानते हैं.. पूरे बिहार को हम अपना परिवार मानते हैं और सबके लिए काम करते हैं"।


उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा, “सब कुछ आप लोगों के लिए ही तो कर रहे हैं.. हम लोग के लोकसभा क्षेत्र से जो मुजाहिद आलम साहब हैं तो इनको जिताइएगा न? रैली में मौजूद मतदाताओं से सीएम नीतीश ने हाथ उठावाकर पूछा कि इनको जिताइएगा कि नहीं? बता दें कि किशनगंज में दूसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। एनडीए में इस सीट से जेडीयू के मुजाहिद आलम साझा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं"