लालू के दोनों लाल अनुभवहीन, चंद्रिका राय ने तेजस्वी की सियासत को बचकाना बताया

लालू के दोनों लाल अनुभवहीन, चंद्रिका राय ने तेजस्वी की सियासत को बचकाना बताया

PATNA : कोरोना संकट के नीतीश सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोलने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर चंद्रिका राय ने पलटवार किया है. नीतीश सरकार के बचाव में उतरे चंद्रिका राय ने लालू के दोनों लाल को अनुभवहीन बताते हुए कहा है कि लालू परिवार केवल वोट के लिए राजनीति करता है. चंद्रिका राय ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोट की खातिर सियासत करते हैं.


लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय ने कहा है कि नीतीश कुमार संकट की इस घड़ी में जो कर रहे हैं, उसे बिहार की जनता देख रही है. कोरोना वायरस की त्रासदी में नीतीश कुमार मजबूती के साथ लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव केवल दिल्ली में बैठकर ट्विटर पर ट्वीट किए जा रहे हैं. चंद्रिका राय ने तेजस्वी की इस हरकत को बचकाना बताते हुए कहा है कि जब भी बिहार किसी त्रासदी में होता है, तो वह खुद यहां से गायब हो जाते हैं.


चंद्रिका राय ने कहा है कि तेजस्वी यादव को इस आपदा की घड़ी में पटना रहकर सरकार और लोगों की मदद करनी चाहिए थी, लेकिन वह बेवजह कोटा के मामले को लेकर गंदी राजनीति कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने जो सुझाव सरकार को दिया है, वह राज्य के लिए बेहद खतरनाक है. चंद्रिका राय ने कहा है कि तेजस्वी यादव को पहले खुद बिहार आना चाहिए और उसके बाद कोई सलाह देनी चाहिए.