‘लालू एक पंजीकृत अपराधी, उनके बोलने से फर्क नहीं पड़ने वाला’ ; आंख निकालने वाले बयान पर सम्राट का पलटवार, कहा- उनका यह प्रोपेगेंडा नहीं चलेगा

‘लालू एक पंजीकृत अपराधी, उनके बोलने से फर्क नहीं पड़ने वाला’ ; आंख निकालने वाले बयान पर सम्राट का पलटवार, कहा- उनका यह प्रोपेगेंडा नहीं चलेगा

PATNA : लोकसभा चुनाव के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बयान देकर बिहार की सियासत को गर्म कर दिया। लालू प्रसाद ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का संविधान बदलने वालों की देश की जनता आंख निकाल लेगी। लालू के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवाल किया है।


बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद 10 साल के बाद जगे हैं क्या? लालू प्रसाद को पता नहीं कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के 10 साल हो गए हैं अभी तक संविधान नहीं बदला है। लालू प्रसाद क्यों प्रोपेगेंडा चला रहे हैं? वे तो पंजीकृत अपराधी हैं, उनसे बिहार में क्या फर्क पड़ने वाला है।


उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को इस बात का एहसास होना चाहिए कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के 10 साल हो गए। देश में गरीबों को आरक्षण मिल रहा है। दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और आदिवासी समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया जा रहा है। आदिवासी बहनें देश की राष्ट्रपति बन रही हैं। 


सम्राट ने कहा कि लालू को इसी बात की पीड़ा हो रही है कि उन लोगों को वोट नहीं मिल रहा है। इस बार इनका खाता भी नहीं खुलने जा रहा है। इसलिए संविधान बदलने की बात कह रहे हैं। भाजपा ने देश के संविधान को बचाने का काम किया है। देश में जब-जब आरक्षण लागू हुआ, भाजपा उसके साथ खड़ी रही। राजनीतिक हैसियत नहीं होने के बजाए बीजेपी ने ही लालू प्रसाद को पहली बार मुख्यमंत्री बनाया था।