SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Mar 2024 06:06:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राबड़ी आवास के बाहर टिकट के लिए आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। लोग राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंच रहे हैं। लालू यादव की तरफ से कुछ लोगों को फोन करके राबड़ी आवास बुलाया गया। जिसमें श्रवण कुशवाहा और अभय कुशवाहा को भी राबड़ी आवास पर सिंबल लेने के लिए बुलाया गया। श्रवण कुशवाहा को नवादा और अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से टिकट दिया गया है।
इन दोनों नेताओं को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने अपने हाथों से सिंबल भी सौंपा। वही इस दौरान सीट के बंटवारे को लेकर सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा भी राबड़ी आवास पहुंचे। जहां डी राजा ने लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक यह मुलाकात हुई। राबड़ी आवास से बाहर निकलने के बाद डी राजा ने बताया कि लालू यादव से सीट शेयरिंग पर अच्छी बातें हुईं है। लेफ्ट अपने उम्मीदवारों की घोषणा कल करेगी। 22 मार्च को डी. राजा खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सीटों के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही लालू ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं और उनको पार्टी का सिंबल सौंप रहे हैं। कांग्रेस और वामदल सीटों का फॉर्मूला तय होने का इंतजार ही कर रहे थे कि लालू प्रसाद ने गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए और उनको पार्टी का सिंबल भी सौंप दिया। आरजेडी ने गया से पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और जमुई सीट से अर्चना रविदास को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इस बात की जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली से आनन-फानन में पटना पहुंचे और राबड़ी आवास जाकर लालू प्रसाद से मुलाकात की। लालू से मुलाकात के बाद अखिलेश सिंह मायूस होकर राबड़ी आवास से बाहर निकल गए। अखिलेश सिंह के जाने बाद अब सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा राबड़ी आवास पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर डी.राजा लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पहुंच गये। एक घंटे तक उनकी लालू से बातचीत हुई। डी राजा ने कहा कि लालू यादव से सीट शेयरिंग पर अच्छी बातें हुईं है। लेफ्ट अपने उम्मीदवारों की घोषणा कल करेगी। 22 मार्च को डी. राजा खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सीटों के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे।
19 अप्रैल को पहले चरण में बिहार की जिन चार लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है उन चारों ही सीटों पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं और सभी को पार्टी का सिंबल भी दे दिया है। इसके बावजूद आरजेडी की तरफ से आधिकारिक तौर पर किसी भी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया गया है लेकिन उम्मीदवार बारी-बारी से राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं और चुनाव ल़ड़ने के लिए पार्टी का सिंबल लेकर लौट रहे हैं। इधर, कांग्रेस और वामदल लालू-तेजस्वी का मुंह ताक रहे हैं और चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद दोनों को जितनी सीटें देंगे उतनी सीटों पर ही उन्हें संतोष करना होगा।