PATNA: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की चुनावी रैलियों की शुरुआत जमुई से करने आ रहे है। जमुई से एनडीए प्रत्याशी और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के पक्ष में वोट देने की अपील पीएम मोदी करेंगे। वही 7 अप्रैल को नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
आज पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के डिप्टी सीएम ने परिवारवाद को लेकर लालू पर जोरदार हमला बोला। कहा कि लालू जी का परिचय ही परिवारवाद है। लेकिन हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि लालू जी ने तो दो बेटा और दो बेटी को तो उतार दिया लेकिन हमारी पांच बहने बच गयी है उनको कब उतारेंगे यह तो लालू जी बताये?
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान का पलटवार राजद ने किया है। राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने परिवारवाद को लेकर उल्टे बीजेपी पर ही हमला बोल दिया है। राजद के वरिष्ठ नेता बीजेपी से यह सवाल कर रहे हैं कि क्या जमुई में पीएम मोदी परिवारवाद की चर्चा करेंगे या नही करेंगे? उनके पूरे गठबंधन में एक पूरा जमात पिता-पुत्र और समधन वाली पार्टी है उनके खुद के पार्टी बीजेपी में पिता माता और पुत्र तक को मंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
इसलिए नरेंद्र मोदी जी सब पर अपना दृष्टिकोण स्पष्ट कीजिएगा। क्यों कि पहली बोहनी बिहार के जमुई में होने जा रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि पीएम परिवारवाद पर क्या बात करेंगे। क्योंकि उनके कैबिनेट में परिवारवादी भरे हुए है और प्रहार राजद पर करते हैं। बिहार की जनता इस बार कड़ा जवाब देगी। जिसकी कल्पना आप किये भी नहीं होंगे। दस साल में आपने जितना तंग और तबाह किया है सबने आपके कहर का सामना किया है। मन में भाजपा के खिलाफ जो जहर है उसका मुंहतोड़ जवाब वोट के रूप में मिलेगा। राजद नेता ने कहा कि जमुई आईएगा तब बताईगा कि परिवारवाद किसे कहते हैं?