लालू के MLC विनोद जायसवाल के घर से शराब और कछुआ बरामद, बंगाल से आई आईटी टीम की कार्रवाई

लालू के MLC विनोद जायसवाल के घर से शराब और कछुआ बरामद, बंगाल से आई आईटी टीम की कार्रवाई

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विधान पार्षद विनोद जायसवाल के पटना के कदमकुआं स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अनुग्रह नारायण रोड वाले एमएलसी के मकान से कछुआ और शराब बरामद किया गया। 6 मार्च को छापेमारी की गयी थी और 9 मार्च को केस दर्ज किया गया। अब 6 दिन बाद यह मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल से आई आईटी की टीम ने यह कार्रवाई की।  


बता दें कि शराब की खरीद बिक्री में लेनदेन छुपाने के मामले की जांच में जुटी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पश्चिम बंगाल से पटना आई थी। जहां एमएलसी के आवास में छापेमारी की गयी। जहां से दो बोतल विदेशी शराब और दो कछुआ बरामद किया गया। शराब मामले में उत्पाद विभाग ने केस दर्ज किया है जबकि प्रतिबंधित कछुआ बरामदगी के मामले में वन विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शराब की दोनों बोतल को उत्पाद निरीक्षक कार्यालय में रखा गया है। जबकि बरामद दो कछुआ को वन विभाग को सौंपा गया है। 


इनकम टैक्स के अधिकारियों ने एमएलसी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में इस बात का जिक्र किया कि राजद एमएलसी विनोद जायसवाल को कई बार सम्मन भेजा गया लेकिन उन्होंने सरकारी आदेश की अवहेलना की और कार्रवाई में कोई सहयोग नहीं किया। इनके खिलाफ पटना के कदमकुआं थाने में केस दर्ज कराया गया है। फिलहाल आयकर विभाग और कदमकुआं थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।