लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, पायलट ने बचाई 180 यात्रियों की जान

लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, पायलट ने बचाई 180 यात्रियों की जान

DESK: लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब रनवे पर एयर एशिया विमान के इंजन से एक पक्षी टकरा गया। इस दौरान पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर किसी तरह विमान को रोका। जिससे बड़ा हादसा टल गया। पायलट ने सूझ-बूझ से काम लिया और 180 यात्रियों की जान बचाई।


बताया जाता है कि एयर एशिया का यह विमान उस वक्त कोलकाता के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था। फिलहाल सभी प्लेन में सवार यात्रियों को वापस एयरपोर्ट भेज दिया गया। जहां दूसरी फ्लाइट से सभी यात्रियों को कोलकाता भेजने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एयर एशिया की फ्लाइट संख्या आई5-319 लखनऊ से कोलकाता जाने के लिए रनवे पर थी। 


टेक ऑफ से कुछ सेकंड पूर्व ही एक पक्षी विमान से टकरा गया। जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिसके बाद किसी तरह विमान दूसरे छोड़ पर जाकर रूक गया। इसकी सूचना ट्रैफिक कंट्रोल रुम को दी गयी। जिसके बाद बस भेजकर विमान में सवार यात्रियों को वापस एयरपोर्ट पर लाया गया। इन यात्रियों को दूसरे विमान से कोलकाता भेजने की तैयारी की जा रही है।