जवानों से भरी बस लद्दाख के श्योक नदी में गिरी, हादसे में 7 की मौत, घटना पर PM मोदी ने जताया दुख

जवानों से भरी बस लद्दाख के श्योक नदी में गिरी, हादसे में 7 की मौत, घटना पर PM मोदी ने जताया दुख

DESK: लद्दाख में भीषण सड़क हादसे में 7 जवानों की मौत हो गई जबकि 19 गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एवं जमुई के सांसद चिराग पासवान ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख की घटना से मैं काफी दुखी हूं। हमने अपने बहादूर सैनिकों को खोया है। मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे आशा है कि घायल लोग जल्द स्वस्थ होंगे। प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जा रही है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस पर सेना के 26 जवान सवार थे। जवानों से भरी बस अचानक श्योक नदी में जा गिरी। 50-60 फुट नीचे बस के गिरने से परखच्चे उड़ गये। इस दर्दनाक हादसे में 7 सैनिकों की मौत हो गयी है। जबकि 19 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें वायुसेना की मदद से वेस्टर्न कमांड अस्पताल में एडमिट कराया गया। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हादसा थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ है। जहां श्योक नदीं में बस जा गिरी। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंन कहा कि प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है। इससे पहले सेना के अधिकारियों ने कहा था कि थल सेना के कर्मियों को ले जा रहा एक वाहन शुक्रवार को लद्दाख के तुकतुक सेक्टर में सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया। जिससे सात सैनिकों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गये। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, लद्दाख में हुई बस दुर्घटना से काफी दुखी हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया है. उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे आशा है कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।


वही लोकसभा स्‍पीकर ओम ब‍िरला ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सैन्य वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय सेना के कई सैनिकों की दुःखद मृत्यु पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि. देश उनकी सेवाओं को सदैव याद रखेगा. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।


लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है। चिराग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि" लद्दाख में भारतीय सेना की एक बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।