खुशखबरी! सस्ता होगा ट्रेन का सफर, वंदे भारत समेत इन ट्रेनों के किराए 25 फीसदी तक होंगे कम

खुशखबरी! सस्ता होगा ट्रेन का सफर, वंदे भारत समेत इन ट्रेनों के किराए 25 फीसदी तक होंगे कम

NEW DELHI : ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के यह काफी काम की खबर है। रेलवे बोर्ड ने एक आदेश निकलते हुए कहा है कि- अब ट्रेनों में किराए में 25 फीसदी की कटौती की जाएगी। जिसके बाद यात्रियों के जेब में थोड़े पैसे बचने की एक उम्मीद सी जग गयी है। अब एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास अनुभूति और विस्टाडोम कोच में सफर करने वाले यात्रियों के किराए में 25 प्रतिशत तक की कमी की जाएगी। हालांकि, यह आदेश मुख्य रूप से वंदे भारत ट्रेनों के लिए जारी की गई है। 


रेल बोर्ड के तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, किराए में रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराए पर भी निर्भर करेगी। रेल सेवाओं के अधिकतम इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे मंडलों के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को एसी सीट वाली ट्रेन के किराए में रियायत देने की शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने रेलवे के विभिन्न जोनों  से उन ट्रेनों में रियायत देने की प्रकिया शुरू करने को कहा है जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से कम सीटें भरी हैं।


रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, ''अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों समेत एसी सीट वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में यह योजना लागू होगी।'' इसमें कहा गया है, ''रियायत मूल किराए पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक हो सकती है। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं। यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है। 


आपको बताते चलें कि, किराए में कमी की आशंका पिछले कई दिनों से जताई जा रही थी। भारतीय रेलवे कम यात्रियों वाली कुछ कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा था ताकि कीमतें कम की जा सकें और उन्हें लोगों के लिए अधिक व्यवहार्य बनाया जा सके।जिसके बाद अब यह निर्णय लिया गया है।