1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Nov 2022 12:41:58 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवार तय करने में जुटे हुए हैं। फिलहाल किसी भी दल ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन पार्टी के अंदर अलग-अलग नामों पर चर्चा जरूर हो रही है। ताजा खबर दिल्ली से आ रही है जहां बीजेपी के नेताओं की बैठक चल रही है। कुढ़नी विधानसभा सीट पर उम्मीदवार तय करने को लेकर इस बैठक में चर्चा हो रही है।
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार कौन हो इसको लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय के दिल्ली आवास पर बैठक चल रही है। बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और संजय जायसवाल मौजूद हैं।
आपको बता दें, बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई है। फिलहाल बीजेपी दिल्ली में बैठक कर रही है और अगले हफ्ते 15 नवंबर को बिहार भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े दो दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं।