कुदरत का गजब का करिश्मा : महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ्य

कुदरत का गजब का करिश्मा : महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ्य

DESK : कोरोना संकट के बीच राजस्थान में कुदरत का गजब करिश्मा देखने को मिला है. डीडवाना के एक अस्पताल में महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. सभी बच्चों का जन्म नार्मल हुआ है. सबसे अच्छी बात यह है कि जच्चा और सभी बच्चे  स्वस्थ्य हैं. 

बताया जा रहा है कि देवराठी की रहने वाली संजू देवी को डीडवाना के उत्तम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया.जिसमें से तीन लड़के और 1 लड़की  है. एक तरफ जहां पूरे परिवार को  खुशी है तो वहीं परिजनों को इस बात की चिंता भी है कि एक साथ जन्मे 4 बच्चों के लिए उनका लालन-पालन, पोषण करना आसान नहीं होगा क्योंकि संजू देवी के पति मजदूर हैं.

हालांकि, डिलिवरी नॉर्मल हुई है, बच्चे स्वस्थ्य हैं,  फिर भी वजन कम होने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है.  शिशु रोग विशेषज्ञ का कहना है कि वाकई में यह एक मिसाल है कि एक महिला ने 4 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. हालांकि चारों ही बच्चे वजन में काफी कम हैं और उनके फेफड़ों को सही ढंग से काम करवाने के लिए उन्हें उपचार के लिए रखा गया है और पूरा प्रयास किया जा रहा है कि बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर लौटें.