कोटा-नागदा सेक्शन में वंदे भारत के तीसरे रेक का ट्रायल रन, 180 किमी के स्पीड से चली ट्रेन

1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Aug 2022 03:26:58 PM IST

कोटा-नागदा सेक्शन में वंदे भारत के तीसरे रेक का ट्रायल रन, 180 किमी के स्पीड से चली ट्रेन

- फ़ोटो

DESK : कोटा-नागदा सेक्शन में वंदे भारत के तीसरे रेक का ट्रायल रन कल यानी गुरुवार को किया गया। आरडीएसओ की टीम ने कोटा मंडल के साथ 25 अगस्त को ट्रायल शुरू किया। इस ट्रेन को कोटा में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। कोटा-नागदा सेक्शन में शेड्यूल के मुताबिक़, 6 सितंबर तक इसकी ट्रायल हाेनी है। 




बताया ये भी जा रहा है कि अगर ट्रायल सफल रही तो इसे 6 सितंबर के पहले भी खत्म कर दी जाएगी। बता दें, देश में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाई जानी हैं। इनमें एक ट्रेन के लिए कोच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से निकाल दिया गया है। इस रैक का पहले अंबाला मंडल के चंडीगढ़ में 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल हुआ था। 




गौरतलब है कि भारतीय रेलवे में कोटा के ट्रैक की अव्वल ट्रैक में गिनती होती है। इस ट्रेन को कोटा में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। धीरे-धीरे ट्रेन की स्पीड बढ़ाई  जाएगी।