'हमें फ्रीडम फाइटर नहीं शिक्षक चाहिए.. इंकलाबी कीड़ा तुरंत हटा दें.. नहीं तो..' केके पाठक ने शिक्षकों को चेताया

'हमें फ्रीडम फाइटर नहीं शिक्षक चाहिए.. इंकलाबी कीड़ा तुरंत हटा दें.. नहीं तो..' केके पाठक ने शिक्षकों को चेताया

SASARAM: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग के एसीएस लगातार सख्त फैसले ले रहे हैं। उनके सख्त फैसलों के कारण बिहार के लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। बिहार में हाल में बहाल हुए शिक्षकों को केके पाठक ने चेताया है।


स्कूलों का निरीक्षण करने रोहतास पहुंचे केके पाठक ने नवनियुक्त शिक्षकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि हमें फ्रीडम फाइटर नहीं बल्कि शिक्षक चाहिए। अगर किसी भी शिक्षक के भीतर इंकलाबी कीड़ा है तो उसे अभी हटा दें, नहीं तो हम हटा देंगे। केके पाठक ने शिक्षकों को हिदायत दी है कि वे संघ बनाने के बारे में सोंचे भी नहीं। केके पाठक ने बीपीएससी से बहाल शिक्षकों की ट्रेनिंग के दौरान कही है।


दरअसल, शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक शुक्रवार को रोहतास पहुंचे थे, जहां उन्होंने डायट में प्रशिक्षण ले रहे नवनियुक्त शिक्षकों से बात की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को चेताया कि किसी को भी क्रांति करने की जरूरत नहीं है और उन्हें अनुशासन में रहकर काम करना है। केके पाठक ने कहा कि किसी को भी संघ बनाने की जरूरत नहीं है, नहीं तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। अगर किसी भी शिक्षक में में इंकलाबी कीड़ा है तो उसे जितनी जल्दी हो सके हटा दें नहीं तो हम हटा देंगे।