DELHI: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले बीजेपी अपने 195 उम्मीदवारों का लिस्ट पिछले दिनों जारी कर चुकी है। सभी को बीजेपी की दूसरी लिस्ट आने का इंतजार है। कहा जा रहा है कि बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट फाइनल हो गई है और किसी भी वक्त उस लिस्ट को जारी किया जा सकता है। कुल 90 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में गुजरात की 11 सीटों पर चर्चा हुई और सात सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया गया है। वहीं मध्य प्रदेश की पांच सीटों में से चार पर उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं। महाराष्ट्र की 25, तेलंगाना की 8, हिमाचल प्रदेश की 4 और कर्नाटक की सभी 28 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चुनाव समिति की मुहर लग गई है। पार्टी तरफ से किसी भी वक्त उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है।
इससे पहले बीजेपी कुल 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। जिसमें उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीटों के लिए उम्मीदवारों के अलावा केरल की 12, तेलंगाना, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड की 11-11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। आसनसोल पर घोषित किए गए उम्मीदवार भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था हालांकि, बाद में पवन सिंह ने बड़ा यू-टर्न लेते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।