तंजानिया के भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल के फैन हुए मोदी, मन की बात में की तारीफ

तंजानिया के भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल के फैन हुए मोदी, मन की बात में की तारीफ

DESK : सोशल मीडिया के सेंसेशन बने तंजानिया के भाई-बहन किलि पॉल और उनकी बहन नीमा के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फैन हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में इन दोनों भाई-बहन की चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि उनके अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी लोकप्रिय भी हैं. 


पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमारा राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाते हुए उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. कुछ दिन पहले उन्होंने लता दीदी का गाना गाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी. मैं दोनों भाई-बहन की क्रिएटिविटी की सराहना करता हूं. उनके भीतर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी लोकप्रिय भी हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा, लिप सिंक के उनके तरीके से पता चलता है कि इसके लिए वह कितना मेहनत करते हैं. 


बता दें कि कुछ दिनों पहले भारतीय दूतावास ने भी तंजानिया के इस भाई-बहन को सम्मानित किया था. पीएम मोदी ने इसके आगे कहा, 'अगर तंजानिया में किली और नीमा भारत के गीतों को इस प्रकार से लिप सिंक कर सकते हैं तो क्या मेरे देश में.. देश की कई भाषाओं में.. कई प्रकार के गीत हैं. क्या गुजराती बच्चे तमिल गीत पर वीडियो बना सकते हैं. केरल का बच्चे असमिया गीत पर.. कन्नड़ के बच्चे जम्मू-कश्मीर के गीतों पर वीडियो बनाएं. क्या हम एक ऐसा माहौल बना सकते हैं, जिसमें हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का अनुभव कर सकें?' 


पीएम मोदी ने कहा, 'हम आजादी के अमृत महोत्सव को एक नए तरीके से मना सकते हैं. मैं नौजवानों से आह्वान करता हूं कि आइए और जो भारतीय भाषाओं के पॉपुलर गीत हैं, उनके अपने तरीके से वीडियो बनाइए. बहुत पॉपुलर हो जाएंगे आप. इससे देश की विविधताओं का नई पीढ़ी से परिचय होगा.'