DESK : देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी राहत भरी खबर आई है. देश में अब कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या, एक्टिव केस से ज्यादा हो गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 2,76, 583 मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में से 1,33,632 एक्टिव केस हैं, वहीं 1,35,206 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. ये आंकड़ें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी की गई है
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 1,45,216 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. इसको मिलाकर अब तक देश में कुल 50,61,332 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. अभी तक देश में 2,76, 583 मामले आये है वहीं अब तक 7745 मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में एक और राहत भरी खबर ये है कि यहां कोरोना से होने वाली मौत की दर में बीते दिनों कमी आई है.
कोरोना खतरे को देखते हुए देश में 4 बार लॉकडाउन की घोषणा की गई थी लेकिन अब देश धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है. लॉकडाउन के पहले चरण से लेकर चौथे चरण तक मामले तेजी से बढ़े हैं लेकिन इस दौरान देश की रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रही है ऐसे में उम्मीद की जा रही थी.
देश में 15 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित मरीजो के स्वस्थ होने की दर 11.42 फीसद थी जो तीन मई को बढ़ कर 26.59 प्रतिशत हो गई. 18 मई को इस आंकड़ों में और सुधर देखा गया. 1 जून को यह दर बढ़कर 48.19 फीसद रही. वही कल ये सुधार बढ़कर 50% से ऊपर हो गया है.