DESK : अगर आपकी जमा-पूंजी भी सहारा इंडिया ग्रुप्स में फंसा हुआ है तो यह आपके लिए के काम की खबर है। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च करेंगे।
दरअसल, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह आज सुबह 11 बजे सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च करेंगे। इस पोर्टल के जरिये सहारा के निवेशक को उनका पैसा वापस पाने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया जा रहा है।
मालूम हो कि, सहारा समूह की सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड समितियों के पास पैसे जमा करने वाले निवेशकों को राहत दिलाने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की थी।
जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इनके दावों की भरपाई के लिए 5,000 करोड़ रुपये सीआरसीएस को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था। अब इसी आदेश के आलोक में सहारा इंडिया में निवेश करने वाले निवेशकों को उनकी राशि वापस करने की कवायद शुरू की जा रही है।
आपको बताते चलें कि, सहारा ग्रुप्स में सैकड़ों भारतीय नागरिकों का पैसा फंसा हुआ है। इस कंपनी में की लोगों ने अपनी सारी जमा-पूंजी लगा दी है। अब वह अपने निवेश राशि का इंतजार कर रहे हैं। लोगों ने अपने पैसों के लिए काफी इंतजार किया है। इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद निवेशक तुरंत अपना पैसा निकाल सकते हैं।