JHARKHAND : खबर झारखंड के गिरिडीह से आ रही है, जहां खनन विभाग और वन विभाग की टीम ने कार्टेज पत्थर से पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में संयुक्त रूप से छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान टीम ने बड़े पैमाने पर सफेद कार्टेज पत्थर के स्टॉक को बरामद किया है। औधोगिक क्षेत्र के टिकोडीह इलाके में छापेमारी के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
छापामारी के क्रम में टीम ने क्वार्ट्ज पत्थर के स्टॉक से सबंधित कागजातों को जब्त कर लिया है। साथ ही फैक्ट्री के कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि इस फैक्ट्री में अवैध रूप से कार्टेज पत्थर का स्टॉक किया जाता है और फिर पाउडर बना कर अलग-अलग जिलों में सप्लाई की जाती है। प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग और खनन विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की।
खनन विभाग के इंस्पेक्टर अभिजीत कुमार ने बताया कि कागजातों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं इसके बाद टीम ने एक अन्य फैक्ट्री की भी जांच पड़ताल की। खनन विभाग और वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध सफेद पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग के रेंजर एस के रवि ने बताया कि लगातार यह सूचना मिल रही थी कि अवैध उत्खनन कर पत्थरों को अलग-अलग फैक्ट्री में स्टॉक किया जा रहा है, जिसपर यह कार्रवाई की गई है।