PATNA : पटना की खाजपुरा की रहने वाली जिस महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और यही प्रशासन के लिए बड़ी मिस्ट्री बन चुका है। अधिकारी लगातार जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं कि आखिर इस महिला तक संक्रमण कहां से पहुंचा। स्वास्थ विभाग के अधिकारी लगातार इस पूरे इलाके की स्कैनिंग कर रहे हैं। खाजपुरा की जिस महिला को कोरोना हुआ उसका पति एटीएम वैन का ड्राइवर है। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। अब लगातार यह डाटा खंगाला जा रहा है कि वह किन इलाकों के एटीएम में सर्विस के लिए पहुंचा था। एटीएम वैन को सेनेटाइज किया गया है और अब आगे की स्कैनिंग को लेकर अधिकारी माथापच्ची कर रहे हैं।
वैशाली के जिस युवक की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई उसके संक्रमण के स्रोत की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। उस युवक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी और यही सरकार के लिए परेशानी का बड़ा सबब है। अब एक बार फिर पटना की महिला के संक्रमण का स्रोत पता करना अधिकारियों के लिए चुनौती बन गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला के पति से भी जानकारी इकट्ठा की है।
अधिकारियों के हाथ-पांव इसलिए भी फूले हुए हैं क्योंकि महिला को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक वह पिछले एक महीने से अपने मकान के ऊपरी फ्लोर से नीचे नहीं उतरी है। उसके मकान में नीचे दूसरे किराएदार रहते हैं जो पहले समोसा बेचा करते थे। लॉकडाउन के बाद नीचे रहने वाले किराएदार सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं। महिला का पति पीएनबी यूनियन बैंक के एटीएम में कैश डालने वाली वैन का ड्राइवर है। उसके परिवार में दो बच्चे और ससुर भी हैं। ऐसे में उसके संक्रमण के स्रोत को लेकर अब तक कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है। खाजपुरा की महिला के संपर्क में आए 12 लोगों को क्वारन्टीन किया गया है। इनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक में इन सभी को क्वारन्टीन किया है। इनमें छह रिक्शा चालक दो किराएदार पति और दो बच्चों समेत परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं। अगर इनमें से किसी का रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो पूरे मोहल्ले की स्क्रीनिंग और जांच कराई जाएगी।