खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत; मृतकों में पांच बच्चे शामिल

खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत; मृतकों में पांच बच्चे शामिल

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से सामने आ रही है, जहां दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पांच बच्चे शामिल हैं। हादसा अनंतनाग के कोकरनाग स्थित डक्सुम इलाके में हुआ है।


जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार सूमो गाड़ी किश्तवाड़ की तरफ से आ रही थी। इसी दौरान डक्सुम के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी पर सवार आठ लोगों की जान चली गई। मृतकों में पांच बच्चे, दो महिलाएं औक एक पुरुष शामिल हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंची है। कार से शवों को बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।