मुचकुंद गिरोह को संरक्षण देता है खगौल थानेदार, 15 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप

मुचकुंद गिरोह को संरक्षण देता है खगौल थानेदार, 15 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप

PATNA: खगौल के थानेदार मुकेश कुमार पर अपराधियों के साथ मिलकर 15 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है. फुलवारीशरीफ के रहने वाले कन्हैया नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि खगौल थानेदार मुकेश कुमार मुकचुंद गिरोह को संरक्षण देते हैं, और अपराधियों के साथ मिलकर उससे 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है.


पीड़ित कन्हैया ने इस मामले में एसएसपी गरिमा मलिक से शिकायत की है. आरोप है कि थानेदार मुकचुंद गिरोह के शातिर अपराधी राहुल को संरक्षण देते हैं. मुकचुंद के मारे जाने के बाद इस गिरोह की कमान राहुल और उसके दोस्तों के हाथों में है. आरोप है कि खगौल और आसपास के इलाकों में थानेदार की शह पर राहुल लोगों से रंगदारी मांगता है.


पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बदमाश राहुल ने उसके साथ मारपीट की और एक लाख की रंगदारी मांगी. जिसके बाद जब वह इसकी शिकायत करने थाने पहुंचा तो पुलिस ने राहुल का साथ दिया, और उससे एक महीने के अंदर 15 लाख रुपये की रंगदारी देने को कहा. राहुल ने पुलिसकर्मियों पर टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया है.


वहीं एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है. एसएसपी ने दानापुर एसडीओ को 48 घंटे में जांच करके रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.