1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Apr 2020 07:26:18 AM IST
- फ़ोटो
SASARAM : सासाराम में सऊदी अरब से लौटे एक वृद्ध की शुक्रवार को मौत हो गई. इसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि शुक्रवार को सासाराम के करगहर इलाके के सऊदी से लौटे शख्स की मौत हो जाने से प्रशासनिक हलके में हड़कंप है.
खबर के मुताबिक उस व्यक्ति के परिजनों को आनन-फानन में जांच के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है. बताया जाता है कि भागलपुर का रहने वाला 75 साल का शख्स 17 मार्च को सासाराम में अपने एक रिश्तेदार के घर गया था. लॉकडाउन की वजह से यह वहीं फंस गया था. जिसकी शुक्रवार को मौत हो गई.
मौत के बाद कोरोना की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने जनाजे को रोककर प्रशासन को इसकी सूचना दी. लेकिन इसके बाद प्रशासन ने फोन पर ही बिना जांच किए ग्रामीणों को शव दफनाने का निर्देश दे दिया. जिसके बाद से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं. जब प्रशासन को यह जानकारी कि वह मिली सऊदी अरब में रहता था और 4 मार्च को ही अपने घर भागलपुर पहुंचा था उसके बाद प्रशासन के कान खड़े हो गये. आनन-फानन में उसके संपर्क में रहे लोगों का पता लगाया जाने लगा है.