केजरीवाल ने BJP को दिया ओपन चैलेंज, कहा- घोषित करो CM कैंडिडेट, बहस को हूं तैयार

1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Feb 2020 02:19:03 PM IST

केजरीवाल ने BJP को दिया ओपन चैलेंज, कहा- घोषित करो CM कैंडिडेट, बहस को हूं तैयार

- फ़ोटो

DELHI: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के बीच वार-पलटवार का दौर चल रहा है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आर-पार की लड़ाई तेज हो गई है. दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज अपनी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया. इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी को खुली चुनौती दे डाली.

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'बीजेपी वाले कल दोपहर 1 बजे तक अपने सीएम कैंडिडेट का नाम बता दें, मैं उससे बहस करने के लिए तैयार हूं.' उन्होंने कहा कि, ‘मैं किसी भी पार्टी से बहस करने के लिए तैयार हूं, कोई भी बहस करने के लिए आ जाए. अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि जनता ये जानना चाहती है कि उनका सीएम फेस कौन है? 


केजरीवाल ने कहा कि 'अमित शाह अभी कह रहे हैं कि आप मुझे वोट दें और सीएम मैं तय करूंगा. मैं सीधे कह रहा हूं कि आपका वोट मुझे आया है, लेकिन बीजेपी को दिया गया वोट बेकार चला जाएगा.' अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'मैं बीजेपी को चैलेंज करता हूं कि वो कल 1 बजे तक सीएम कैंडिडेट का नाम बताएं और मैं उससे बहस करने के लिए तैयार हूं.' अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि आज अमित शाह चाहते हैं कि दिल्ली वाले उनको ब्लैंक चेक दे दें और वो सीएम का नाम लिख देंगे.