केजरीवाल को हाईकोर्ट से फिर झटका, रिहाई वाली अर्जी पर तत्काल सुनवाई से इनकार

केजरीवाल को हाईकोर्ट से फिर झटका, रिहाई वाली अर्जी पर तत्काल सुनवाई से इनकार

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है। हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन की कोर्ट ने रिहाई वाली अर्जी पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।


बता दें कि ईडी की रिमांड के खिलाफ अर्जी पर सुनवाई आज या फिर कल 24 मार्च की सुबह करने की मांग अरविंद केजरीवाल ने की थी। लेकिन इस अर्जी पर तत्काल सुनवाई से कोर्ट ने इनकार कर दिया है। अब उनकी अर्जी पर सुनवाई होली के बाद ही होगी।


 क्योंकि 25 और 26 मार्च को हाईकोर्ट में होली की छुट्टी है। होली की छुट्टी के बाद 27 मार्च को कोर्ट खुलेगा जिसके बाद सुनवाई होने की उम्मीद जतायी जा रही है। बता दें कि राऊज एवेन्यू कोरट ने 6 दिन की ईडी की रिमांड पर 22 मार्च को केजरीवाल को भेजा था। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेजा है। ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 28 मार्च तक रिमांड दी है। 28 मार्च को दोपहर 2 बजे केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।   


दरअसल, दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी ने गुरुवार की देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल सीबीआई जज कावेरी बवेजा की अदालत में पेशी के बाद कोर्ट में सुनवाई चली। 


सुनवाई के दौरान ईडी ने केजरीवाल से पूछताछ के लिए कोर्ट में सबूतों का पुलिंदा पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगा। सुनवाई के दौरान ईडी ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें दिल्ली में हुए शराब नीति घोटाले का किंगपीन बताया और कहा कि केजरीवाल के कहने पर ही इस घोटाले को अंजाम दिया गया। दोनों तरफ की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया।


सुनवाई पूरी होने के तकरीबन तीन घंटे बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने ईडी को पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल को 6 दिन की रिमांड दी है। अगले 6 दिनों तक ईडी की टीम केजरीवाल से पूछताछ करेगी। इसके बाद ईडी केजरीवाल को आगामी 28 मार्च को दोपहर दो बजे फिर से कोर्ट में पेश करेगी। इसी बीच 25 मार्च को होली का त्योहार है। ऐसे में इस बार केजरीवाल की होली जेल में बीतेगी।