DELHI: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के.कविता की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कविता को 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोर्ट आगामी एक अप्रैल को के. कविता की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। ईडी ने कविता को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कोर्ट में आवेदन दाखिल किया था जबकि कविता ने कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी थी। कविता ने अपने बेटे की बोर्ड परीक्षा का हवाला कोर्ट में दिया था।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED ने के.कविता की जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए अदालत से समय मांगा है। कोर्ट में कविता के वकील ने अदालत से उनकी जमानत की मांग की, जिसका ईडी ने विरोध किया। ईडी ने कोर्ट से कहा कि के कविता काफी प्रभावशाली हैं, अगर उन्हें जमानत दी जाती है तो वो सबूतों को नष्ट कर सकती हैं और गवाहों को भी प्रभावित कर सकती हैं।
जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। बता दें की इसी मामले में ed ने पिछले दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया था।