'कौन सी जुबान बोले रहे सम्राट ...', रोहणी आचार्य पर बोलकर फंस गए बिहार BJP अध्यक्ष, RJD ने पूछा कड़ा सवाल

'कौन सी जुबान बोले रहे सम्राट ...', रोहणी आचार्य पर बोलकर  फंस गए बिहार BJP अध्यक्ष, RJD ने पूछा कड़ा सवाल

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उसके बाद सूबे की राजनीति काफी गर्म हो गई है। इसके बाद अब इस मामले में राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने जोरदार पलटवार किया है। 


मनोज झा ने कहा कि- ये कौनसी ज़ुबान बोल रहे हैं सम्राट चौधरी? एक पिता-पुत्री के रिश्ते पर इस तरह की टिप्पणी कर आपने अपने बारे में पूरी दुनिया को बता दिया की आपकी सोच-समझ में कितना ओछापन और घटियापन है। राजनीति के इस कालखंड में जब भाषाई गरिमा लगातार गिर रही है। और बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोग इसे गिरा रहे हैं।


इसके आगे मनोज झा ने कहा कि - उस गरिमाविहीन राजनीति में भी ये शर्म का विषय है। इसको में कौन सी संज्ञा दूं। ये कौन भी जुबान बोल रहे हैं सम्राट चौधरी। कुछ भी नहीं छोड़िएगा, मानवीयता नाम का कुछ भी नहीं। कोई तर्क नहीं, कोई पीड़ा नहीं। ऐसी ओछी टिप्पणी करके आप लालू जी का, रोहिणी जी का कुछ नहीं बिगाड़ पा रहे। ऐसी टिप्पणी करके आपने अपने बारे में पूरी दुनिया को जरूर बता दिया है कि आपकी सोच, आपकी समझ में कितना ओछापन और घटियापन है। 


आपको बता दें कि,इससे पहले सम्राट चौधरी ने लालू यादव को टिकट बेचने का माहिर खिलाड़ी बताते हुए कहा था कि टिकट बेचने में लालू यादव ने अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा। पहले अपनी बेटी की किडनी ली, और उसके बाद लोकसभा चुनाव का टिकट दिया। जिसके बाद रोहिणी आचार्य ने भी ट्विट कर सम्राट चौधरी पर हमला बोला था और कहा था कि ओछी सोच और ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच, जनता जनार्दन की अदालत में दूंगी. सही-गलत का फैसला जनता करेगी।