कट्टा लहराकर बार बालाओं के साथ डांस कर रहा था युवक, वीडियो वायरल

कट्टा लहराकर बार बालाओं के साथ डांस कर रहा था युवक, वीडियो वायरल

NALANDA: तमंचे पर बार बालाओं के साथ हथियार लहराते हुए डांस करने जैसे मामले नालंदा में आम हो चुके हैं। ताजा मामला नालंदा जिले के थरथरी थाना इलाके के रुपन बिगहा गांव का है, जहां एक शादी समारोह के दौरान डांस पर कट्टा लहराने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात यानी 5 जून को चिकसौरा थाना क्षेत्र के साहबगीचा से बरात थरथरी थाना क्षेत्र के रूपन विभाग गांव आयी थी। यहां एक युवक हाथ में देसी कट्टा लिए हुए बार बालाओं के साथ भोजपुरी गानों पर ठुमके लगा रहा था। ये युवक लड़की पक्ष का बताया जा रहा है, जो हाथ में कट्टा दिखाकर डांस कर रहा है। 


हालांकि इस संबंध में थरथरी थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि हथियार लेकर बार बालाओं के साथ डांस का वीडियो वायरल मेरे संज्ञान में नहीं आया है। सूचना मिलने पर कारवाई की जाएगी। आपको बता दें कि शादी विवाह के मौसम में लगातार ऐसे कई विडियो वायरल होते रहते हैं, जहां खुलेआम कट्टा लहराकर बार बालाओं के साथ डांस किया जाता है। अब देखना होगा कि इस मामले को लेकर क्या कारवाई की जाती है।