कटिहार में रेलवे ट्रैक पर मिली 2 युवकों की लाश, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Oct 2019 10:22:48 AM IST

कटिहार में रेलवे ट्रैक पर मिली 2 युवकों की लाश, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

- फ़ोटो

KATIHAR: इस वक्त की बड़ी खबर कटिहार से आ रही है, जहां रेलवे ट्रैक पर 2 युवकों की लाश मिली है. जिसके बाद से इलाके में  सनसनी फैल गई है. 

दोनों मृतक बरारी थाना इलाके के जरलाही गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. दोनों युवकों के परिजनों ने मर्डर कर उसे हादसा साबित करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि दोनों की हत्या कर दुर्घटना साबित करने के इरादे से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. 

मामले की जानकारी मिलने के बाद पोठिया और बरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . वहीं पुलिस हत्या और दुर्घटना को लेकर  मामले की जांच में जुट गई है.