ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

कटिहार के पुलिस अधिकारी को आया फोन, लॉक डाउन में शराब नहीं मिल रही, एक-दो बोतल का उपाय कर दीजिये न

1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Apr 2020 07:04:55 AM IST

कटिहार के पुलिस अधिकारी को आया फोन, लॉक डाउन में शराब नहीं मिल रही, एक-दो बोतल का उपाय कर दीजिये न

- फ़ोटो

DESK : एक तो बिहार में शराबबंदी और उपर से लॉक डाउन. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति पुलिस अधिकारी को फोन करें और कहे कि एक-दो बोतल शराब का इंतजाम कर दीजिये. फिर समझिये कि क्या होगा. शराब ही नहीं बल्कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की अजीबोगरीब मांगों से पुलिस भारी परेशान है. लोग ऐसी ऐसी मांग कर रहे हैं कि स्वास्थ्य महकमे से लेकर पुलिस को उपाय नहीं सूझ रहा है.

कटिहार में पुलिस अधिकारी से मांगी शराब

वाकया कुछ दिनों पहले का है. कटिहार के एक पुलिस अधिकारी के मोबाइल पर कॉल आया. लॉकडाउन के दौरान शराब नहीं मिल रही है. प्लीज कुछ उपाय कर दीजिये. फोन पर शराब की डिमांड सुन कर पुलिस अधिकारी हैरान रह गये. पुलिस ने मोबाइल नंबर के जरिये फोन करने वाले की तलाश की. फिर उसे धऱ दबोचा. हालांकि आस पास के लोगों ने बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है. लिहाजा पुलिस को उस युवक को छोड़ना पडा.


लॉक डाउन के दौरान लोगों की अजीबो-गरीब मांग

मुंगेर पुलिस एक बुजुर्ग के लगातार फोन कॉल से काफी परेशान हुए. मुंगेर के हवेली खड़गपुर के कटिया बाजार में रहने वाले बुजुर्ग पति-पत्नी के घऱ का टेलीविजन खराब हो गया. कोई मैकेनिक घर आने को तैयार नहीं था. लिहाजा उन्होंने पुलिस को लगातार फोन करना शुरू कर दिया. बार-बार वे खुद के बुजुर्ग होने और घऱ में किसी जवान आदमी के न होने की बात कह रहे थे. बुजुर्ग के लगातार फोन कॉल से परेशान पुलिस ने आखिरकार मैकेनिक ढ़ूढ़ा और टीवी ठीक करवाया. 

बच्चे के लिए डायपर भी पुलिस से मांगा

मुंगेर में पुलिस के लिए सरदर्द यहीं खत्म नहीं हुआ. शहर के नीलम चौक पर रहने वाली एक महिला ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपने बच्चे के लिए डायपर भेजने की मांग की. कोरोना को लेकर बनाये गये हेल्पलाइन नंबर पर तैनात कर्मचारी ने महिला को समझाया लेकिन वो समझने को तैयार नहीं हुई. फिर हेल्पलाइन कर्मचारी ने महिला को थानेदार का नंबर दे दिया. थानेदार के पास भी लगातार कॉल गये. हार कर थानेदार ने सिपाही के हाथों महिला के घऱ पर डायपर भेजा.  

SSP बोले-प्रसाद का लड्डू तक पुलिस से मांग रहे हैं लोग

भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि पुलिस लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने की हर संभव कोशिश कर रही है. लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाये जा रहे हैं. लेकिन लोगों की ऐसी ऐसी डिमांड आ रही है कि पुलिस परेशान है. रामनवमी के दौरान कई लोगों के पुलिस को फोन कर लड्डू भेजने तक की मांग कर डाली. एसएसपी ने लोगों से बेहद जरूरी काम के लिए ही पुलिस को फोन करने की अपील की है.

चॉकलेट-बिस्किट तक की हो रही फरमाइश

दरअसल पुलिस के लिए कई बच्चे भी परेशानी खड़ा कर रहे हैं. भागलपुर के एक पुलिस अधिकारी को एक बच्चे ने फोन कर चॉकलेट और बिस्किट भेजने को कहा. बच्चे को समझाया गया लेकिन वो नहीं माना. बाद में थानेदार को बोल कर उसके घर तक चॉकलेट-बिस्किट पहुंचाया गया,. एक बच्चे ने पेंटिंग के लिए कलर भेजने की मांग कर दी. परेशान होकर पुलिस को कलर की भी व्यवस्था करनी पड़ी.