करवा चौथ के दिन पत्नी ने पति को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा, सोने का गहना मांगने पर पति ने की साड़ी गिफ्ट करने की गलती

करवा चौथ के दिन पत्नी ने पति को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा, सोने का गहना मांगने पर पति ने की साड़ी गिफ्ट करने की गलती

DESK : पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी व्रत रखी हुई थी. लेकिन व्रत के दिन ही अपने पति को दौड़ा-दौड़ाकर उसने डंडे से पिटाई कर दी. दरअसल पत्नी ने करवा चौथ पर पत्नी ने अपने पति से सोने की नथ मांगी थी, लेकिन पति ने उसे साड़ी गिफ्ट किया. इस मामूली सी बात पर पत्नी भड़क उठी और उसने पति की पिटाई कर दी.  अपनी जान बचाने के लिए पति अपने एक पड़ोसी के घर में घुस गया.


घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की है. जहां सबको चौंकाने वाला यह मामला सामने आया है. करवा चौथ के दिन दिन पत्नी की डिमांड का तोहफा न लाना पति के ऊपर भारी पड़ गया. मिली जानकारी के मुताबिक करवा चौथ के दिन पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी व्रत रखी हुई थी. पत्नी ने अपने पति से सोने की नथ मांगी थी, लेकिन पति के पास पैसे  कारण उसने पत्नी को साड़ी गिफ्ट किया. इस पर पत्नी भड़क गई और पति को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटना शुरू कर दिया.


पत्नी का कहना है कि पति ने नथ देने का वादा भी किया था. लेकिन वह साड़ी लेकर आया. इसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई. फिर इनके बीच विवाद बढ़ा और पति ने पत्नी को चांटा मार दिया. इससे पत्नी गुस्से में पति को डंडे से पीटना शुरू कर दिया. घटना के बाद दोनों एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंच गए. लेकिन आस-पास के लोगों के समझाने के बाद विवाद थोड़ा शांत हुआ. पुलिस ने काफी देर दोनों को समझाया और फिर सुलह कर घर भेज दिया.