SITAMADHI: ख़बर सीतामढ़ी से है, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक मटन कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. गोलीबारी की इस घटना में कारोबारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
घटना रुन्नीसैदपुर थाना के चौपार खुर्द गांव के पास की है. वहीं दिनदहाड़े फायरिंग की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.अपराध की इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने कारोबारी पर फायरिंग की और वहां से फरार हो गये. जख्मी कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.