कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद बने CBI के डायरेक्टर, 1986 बैच के हैं IPS ऑफिसर

कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद बने CBI के डायरेक्टर, 1986 बैच के हैं IPS ऑफिसर

DESK: कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद सीबीआई के डायरेक्टर बनाये गये हैं। पीएम मोदी, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मिलकर सीबीआई के नये निदेशक के नामों पर चर्चा की। जिसके बाद कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का डायरेक्टर बनाया। इनका कार्यकाल दो साल का होगा।


बता दें कि प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 2020 में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के तौर पर उनकी  नियुक्ती हुई थी। वे हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। प्रवीण सूद IIT दिल्ली के छात्र रह चुके हैं। वो 2024 में आईपीएस से सेवानिवृत्त होने वाले हैं लेकिन अब दो साल सीबीआई निदेशक के तौर पर सेवा करेंगे।