DESK: बगहा के पिपरासी-प्रखंड कार्यालय स्थिति आरटीपीएम के दो कर्मियों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया हैं. तत्काल और सामान्य काउंटर पर आवेदक के आवेदन लेने के मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों हाथापाई पर उतर आए, यही नहीं ये लड़ाई इतनी हिंसक थी की दोनों ने एक दूसरे को लहूलुहान भी कर दिया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराई.
बताया जा रहा हैं की इस झगड़े में तत्काल काउंटर कर्मी सौरभ कुमार श्रीवास्तव और सामान्य काउंटर कर्मी चंद्रशेखर चौधरी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे पर जानलेवा हमला भी किया. जिस कारण से दोनों को काफी गंभीर चोटे आई हैं. जिसमें दोनों कर्मी घायल हो गए हैं.
दोनों की हालत को देखते हुए उन्हें नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया गया. वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बगहा से दीपक की रिपोर्ट