कर्मचारी की किस्मत चमकी: कंपनी ने गलती से एक साथ भेज दी 286 महीने की सैलरी, पैसे लौटाने के बजाय इस्तीफा देकर भागा

कर्मचारी की किस्मत चमकी: कंपनी ने गलती से एक साथ भेज दी 286 महीने की सैलरी, पैसे लौटाने के बजाय इस्तीफा देकर भागा

DESK: एक कंपनी के अकाउटेंट की लापरवाही से उसके एक कर्मचारी की किस्मत चमक गयी। अकाउटेंट ने कर्मचारी के सैलरी अकाउंट में एक साथ 286 महीने की सैलरी भेज दी. कुछ दिन बाद जब ये बात पकड़ में आयी तो कंपनी ने अपने कर्मचारी से पैसे वापस देने को कहा. वह कुछ दिनों तक तो पैसे वापस करने का आश्वासन देता रहा लेकिन उसके बाद नौकरी से इस्तीफा दिया और निकल गया। 


ये मामला दक्षिण अमेरिकी देश चिली का है। चिली की सबसे बड़ी कंपनियों मे से एक है कंसोर्सियो इंडस्ट्रियल डे अलीमेंटोस. उस कंपनी के एक कर्मचारी की सैलरी 5 लाख पेसो यानि लगभग 43 हजार रूपये प्रतिमाह थी. पिछले महीने कंपनी के अकाउंटेंट ने गलती की. कर्मचारी के सैलरी अकाउंट में साढ़े 16 करोड़ पेसो यानि लगभग 1 करोड़ 42 लाख रूपये जमा करा दिये। इसे मई महीने की सैलरी दर्शाया गया। कुछ दिनों बाद कंपनी के मुख्यालय को अपनी गलती का अंदाजा हुआ।


स्थानीय मीडिया के मुताबिक जब कंपनी को अपनी गलती का पता चला तो उसने  कर्मचारी से पैसे वापस लौटाने को कहा. कर्मचारी ने पैसे लौटाने का आश्वासन भी दिया. लेकिन एक सप्ताह बाद वह अपने वकील के पास कंपनी के मुख्यालय में पहुंचा. वहां उसने अपना इस्तीफा सौंपा औऱ निकल गया परेशान कंसोर्सियो इंडस्ट्रियल डे अलीमेंटोस कंपनी ने फैसला लिया है कि वह अपने कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. कोर्ट के जरिये उससे पैसे वसूल किये जायेंगे।