1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Apr 2020 11:20:59 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : डॉक्टर की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने पीएमसीएच सहित राज्य के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में सस्पेंड डॉक्टरों का निलंबन वापस लेने का फैसला लिया है.
इन सभी सस्पेंड डॉक्टरों का निलंबन वापस लेने के बाद इन्हें कोरोना वार्ड या कोरोना से जुडे इलाज में लगाया जाएगा. इस बाबत बिहार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ अमरकांत झा अमर और अध्यक्ष डॉ विमल कारक की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार से मिला.
डॉक्टर प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना महामारी और डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सस्पेंड डॉक्टरों की निलंबन वापसी लेने की मांग की, जिस पर प्रधान सचिव ने अपनी सहमति दे दी है. आदेश के बाद अब सस्पेंड डॉक्टरों को ड्यूटी पर लगाया जायेगा.