कल से थोड़ा संभल के करे इंटरनेट का इस्तेमाल, जितनी जरूरत हो उतनी ही करें बात

कल से थोड़ा संभल के करे इंटरनेट का इस्तेमाल, जितनी जरूरत हो उतनी ही करें बात

DESK : आर्थिक संकट का सामना कर रही टेलीकॉम कंपनियों के कर्ज का बोझ अब मोबाइल फोन ग्राहकों पर पड़ने वाला है। मोबाइल फोन ग्राहकों के लिए 1 दिसंबर यानि कल से कॉल करना और इंटरनेट का इस्तेमाल महंगा हो सकता है क्योंकि 1 दिसंबर से देश में मोबाइल टैरिफ बढ़ सकता है।

1 दिसंबर से एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपनी कॉल की दरें और डेटा महंगा करने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के टैरिफ प्लान 35 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। यह खबर आते ही रिलायंस जियो की तरफ से बता दिया गया है कि वह भी अपनी कॉल और डेटा महंगा कर देगा। देश में इन 3 मोबाइल कंपनियों के करीब 90 फीसदी ग्राहक हैं।

टेलीकॉम सेक्टर के जानकारों की माने तो 14 साल पुराने एडजेस्टेड ग्रास रेवेन्यू (एजीआर) के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों पर देनदारी का दबाव बढ़ गया है। इसीलिए कंपनियों ने टैरिफ प्लान के रेट्स बढ़ा दिए हैं।

हालांकि उपभोक्ता अगर आज यानि 30 नवंबर को अपना प्लान रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें पुराने रेट पर ही उपलब्ध अवधि तक सेवा मिलती रहेगी। तो अभी भी वक्त हैं आपके पास अगर अपना फोन कल रिचार्ज करवाने की सोच रहे हैं तो आज ही करवा लें।