कल से कार्यालयों में कामकाज शुरू, जमीन-मकान की खरीद बिक्री की रजिस्ट्री भी होगी

कल से कार्यालयों में कामकाज शुरू, जमीन-मकान की खरीद बिक्री की रजिस्ट्री भी होगी

PATNA : कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए बंद किए गए सरकारी कार्यालय 20 अप्रैल से खुल जाएंगे. सभी विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद 20 अप्रैल से कार्यालयों में कामकाज शुरू हो जाएगा. 

पथ एवं भवन निर्माण  विभाग, शित्रा और योजना विभाग सहित तमाम विभागों में कुछ शर्तों के साथ कामकाज शुरू हो जाएंगे. सीमित कर्मचारी को ही रोजाना ऑफिस बुलाया जाएगा.


समान्य प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद निबंधन का भी काम शुरू हो जाएगा. वहीं कुछ शर्तों के साथ जमीन-मकान की खरीद बिक्री से संबंधित रजिस्ट्री भी कराई जाएगी. 

हालांकि जारी निर्देश के अनुसार अधिकारियों को हर रोज ऑफिस आना होगा. वहीं संविदा पर बहाल तथा ग समूह के कर्मचारियों के 33 फिसदी कर्मी ही ऑफिस आएंगे. ऑफिस में भी सभी मास्क पहन कर ही कार्य करेंगे. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा.