PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 5 बजे यह बैठक शुरू होगी. सभी मंत्री और अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मुख्यमंत्री के साथ जुड़ेंगे और कैबिनेट के एजेंटों पर चर्चा होगी.
माना जा रहा है कि बुधवार की शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगेगी. कोरोना महामारी के बीच सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है. आपको बता दें कि इसके पहले भी लॉक डाउन में नीतीश कैबिनेट की बैठक हो चुकी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पहली कैबिनेट की बैठक में सरकार में बड़ा फैसला लेते हुए विधायकों के वेतन में कटौती की थी.
इससे पहले 21 अप्रैल को नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई थी. नीतीश कैबिनट की इस बैठक में कुल 10 एजेंडों पर मुहर लगी थी. जिसमें फसलों के नुकसान के लिए 518 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली थी. कैबिनट की इस बैठक में कृषि इनपुट सब्सिडी के लिए राशि दी गई थी. मार्च में ओला वृष्टि और बे मौसम बरसात में फसलों की क्षति को लेकर कृषि इनपुट सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया था. कोरोणा संक्रमण में ठेके पर काम कर रहें संविदा कर्मियों की बड़ी राहत दी गई थी.